राजेश कुमार वर्मा
सहरसा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
यूपी में योगी सरकार ने अपने पुलिस प्रशासन के साथ साजिश कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जानलेवा हमला साजिश के तहत कराना यह दर्शा रही है बार-बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर हमला करवाना या यूपी जाने पर रोक लगाना यह दर्शा रही है कि योगी सरकार कांग्रेस के बड़ी नेताओं से डरने लगे हैं । अगर ऐसी घिनौनी हरकत करना योगी सरकार बंद नहीं करेंगे तो बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी आज तो सुपौल के धरती से बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हमने उनका अंतिम संस्कार किया है ऐसा ना हो कि एक दिन मुझे उनके नाम पर संपीडन भी करना पड़े । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा