अपराध के खबरें

अद्वैत स्वास्थ्य सेवा संस्थान के संस्थापक दिवंगत डॉ एम पी शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


राजेश कुमार वर्मा



समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सनातन रक्तदान समूह के तत्वाधान में आदर्श नगर स्थित अद्वैत स्वास्थ्य सेवा संस्थान के संस्थापक दिवंगत डॉ एम पी शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर 27 रक्तविरोंं ने रक्तदान किया । जो सदर ब्लड बैंक समस्तीपुर के सुपुर्द किया गया ।शिविर में अस्पताल प्रबंधक डॉ अमृता तिवारी, डॉ डी पी तिवारी ,डॉ ए के पांडे ,डॉ प्रवीण ,डॉ राहुल, के साथ सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कु बादल सिंह ,संजीव रंजन , रौशन झा,बाबा यादव,प्रिंस,रजनीश आदि उपस्थित थे ।डॉ डी पी तिवारी MCH यूरो ,ने कहा रक्तदान सबको करना चाहिये इससे हमें बहुत फायदा है हम बहुत से बीमारियों से बचते हैं साथ ही हमारे रक्तदान से किसी का जीवन बचता है ।
रक्तदान समूह के संस्थापक बादल सिंह ने कहा कि किसी अस्पताल में इस तरह का ये पहला आयोजन है इसी प्रकार अगर स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े लोग रक्तदान के प्रति सजग हो जाए तो जल्द ही समस्तीपुर में रक्त की कमी को खत्म किया जा सकता है हम प्रयास करेंगे कि शहर के अन्य अस्पतालों में भी इसी प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन हो । रक्त दान शिविर में डॉ डी पी तिवारी, राजकुमार राय , दिलीप गिरी ,बबलू झा , देवव्रत, दिनेश राय, डॉ दिलीप कुमार, माधव चौधरी,अंकित चौधरी, मुकेश, मनीष कुमार , प्रेम कुमार, अशोक राय, मनोज राय ,डॉ प्रवीण कुमार, गुंजन चौधरी, कन्हाई कुमार, रवि यादव, दीपक कुमार, मंटू कुमार, सद्दाम हुसैन, सोनू ,जयेन्द्र कुमार, राजा कुमार, प्रभाकर कुमार, डॉ राहुल कुमार ,प्रफुल्ल कुमार ,अशोक राय इत्यादि ने अपना अपना रक्त दान शिविर में किया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live