महज तीन घंटे के अंतराल में लूट कांड का उद्भेदन कर पुलिस ने छः आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।कानून व्यवस्था और जिले में अमन शांति की दृष्टि से अगर वर्ष 2019 को देखें तो यह साल भी समस्तीपुर के लिए शुभ तो कतई नहीं ही कहा जा सकता। इस वर्ष भी जिले में चोरी, डकैती, बलात्कार, यहाँ तक की जिंदा जलाकर मारनेवाली घटनाओं से एक तरफ प्रशासन बेचैन रहा तो दुसरी तरफ अमन-शांति प्रिय लोगों ने फेल कानून का हवाला देकर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। लेकिन साल के अंत में पुलिस ने एक बड़ी लूट कांड का न केवल पर्दाफाश किया, अपितु घटना में शामिल अपराधियों को महज तीन घंटे में ही लूट के सामान के साथ दबोचकर “अंत भला तो सब भला” कहावत को चरितार्थ करने का प्रयास किया। ताजा मामला रविवार तड़के सुबह 03:40 बजे की है, जब मुफ़स्सिल थाना को सूचना मिली की न्यू कॉलोनी धर्मपुर में दंत चिकित्सक डॉ यूएस झा के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है साथ ही गृहस्वामी के साथ मारपीट भी की गयी है। सूचना मिलते हे सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के साथ नगर एवं मुफ़स्सिल थानों की एक बड़ी टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल के निरक्षण के दरम्यान ही टीम को एसपी द्वारा सूचना मिली की घटना में शामिल अपराधियों का जमावरा पास के ही एक घर में है। बताए गए घर में बड़ी मशक्कत से पुलिस टीम पहुँच सकी और घटना में शामिल 1. आबिद, पिता- तमन्ना, धर्मपुर 2. मो फहद, पिता- मो मुस्लिम, न्यू कॉलोनी धर्मपुर 3. मनीकान्त कुमार, पिता- अरविन्द राय, दूधपूरा, 4. अनिष कुमार, पिता- मुकेश कुमार सिंह, सिंघियाखुर्द 5. सुशांत प्रियदर्शी, पिता- संजीव कुमार सिंह, सरमसपुर टोला करनौती, जिला वैशाली एवं 6. सोनू कुमार, पिता- अशोक साह, गुदरी बाजार को लूट के सामान एवं हथियारों के साथ गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्त में आए अपराधियों एवं बरामद सामान के साथ एसपी विकास वर्मन ने मुफ़स्सिल थाने में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा की सभी अपराधियों की उम्र 20 वर्ष से कम है, इसमे कुछ पेशेवर अपराधी भी हैं और ये लोग छोटे-छोटे गैंग में काम कर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। एसपी ने अपनी पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी है। मौके पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य सहित पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के साथ ही टीम में शामिल पुलिसकर्मी मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा