राजेश कुमार वर्मा
शिवाजीनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रखंड के सभी पंचायतों में गुरुवार एवं शुक्रवार को शिक्षा विभाग व जन शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर जिले से निकली चार कला जत्था टीम के कलाकारों ने गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। केआरपी देव कुमार ने लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल करने, जल संरक्षण आदि पर बल देते हुए 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में भाग लेकर समर्थन देने का अपील किया। कलाकारों ने हाथ जोड़ी बोलेला वचनवां रे भैया मानी न कहनवां, आओ अपना जीवन बचाएं चलो अपनी धरा को सजाएं गीत एवं जल-जीवन हरियाली पर आधारित रहिमन पानी राखिये नाटक की प्रस्तुति कर लोगों भाव विभोर कर दिया। मौके पर बीआरपी पवन कुमार, सीआरसीसी हीरा साह, एचएम बालमुकुंद प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिंह, टीम लीडर रामाश्रय दास, रमोद पासवान, विजय राम, शम्भू राय, संबंधित विद्यालय के एचएम, शिक्षक, शिक्षा सेवक, नवसाक्षर महिलायें, जीविका दीदी, छात्र-छात्राएं आदि थे। समस्त्तीपुर सेे राजेश कुमार वर्मा