राजेश कुमार वर्मा संग सुमन सौरभ सिन्हा
ताजपुर/समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ताजपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार के सुबह थाने क्षेत्र के कस्वे आहार गांव से कुल 935 बोतल शराब जप्त की है। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के आहर गांव में एक इंकड़ी (झाड़ी) में शराब छुपाकर रखा हुआ है।त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त जगह छापेमारी की गई तो कुल 935 बोतल, 180 एमएल का(168.3 लीटर)शराब मिली, जिसे कोई शराब कारोबारियों ने छुपाकर रखे हुए थे। छान-बीन कर, कारोबारियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा