राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शिऊरा पंचायत के मुखिया को निगरानी विभाग रंगे हाथ पकड़ा । मिली जानकारी के अनुसार
समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के शिऊरा पंचायत के वार्ड संख्या आठ में विगत दिनों पंचायत के विकास का कार्य हुआ था। जो वार्ड सदस्य अनिल सिंह द्वारा करवाया गया था। सूत्रों के मुताबिक वार्ड सदस्य द्वारा कराए गए विकास कार्य के फंड में से कमीशन ले रहे थे । एक लाख सोलह हजार 116000 रूपया घुस लेते समय इंडियन बैंक के बाहर श्री चौधरी को निगरानी ऑफिसर ने रंगें हाथ रुपये लेते हुए पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा