राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला पुलिस ने एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल, पांच मोबाईल के साथ ही नगद 2200/- रुपये के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित विशेष टीम के सदस्यों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा सहरियार अख्तर, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी डीआईयु एवं डीआईयू टीम के साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रकांत गौरी हसनपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस अवर निरीक्षक सिंघिया थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार शामिल है । समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आज प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि 16 नवंबर 19 को हसनपुर थाना अंतर्गत काले ढाला के समीप एक मोटरसाइकिल मोबाइल एवं रुपया लूट की घटना का घटित हुई थी । जिस के आलोक में हसनपुर थाना कांड संख्या 240/19 दिनांक 16 नवम्बर 19 धारा 392 के तहत दर्ज किया गया था । इसके साथ ही दिनांक 6 नवंबर 19 को सिंघिया थाना अंतर्गत कुंडल ढाला के पास से सीएसपी संचालक से ₹73000 एवं मोबाइल के लूट की घटना घटित हुई थी । जिस संबंध में सिंघिया थाना कांड संख्या 168/19 दिनांक 7 नवम्बर 19 अन्तर्गत धारा 392 के तहत दर्ज किया गया था । उक्त दोनों लूट कांड के उद्भेदन के लिए सहरियार अख्तर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में अध्यक्ष हसनपुर एवं थानाध्यक्ष सिंह तथा प्रभारी डी आई यू के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान कर कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए 4 अपराध कर्मियों लाल विजय शाह ,रमेश मुखिया, मनीष कुमार एवं रणधीर कुमार को एक देसी कट्टा के साथ ही दो जिंदा कारतूस व लूटी गई लाल रंग की पैशन प्रो० मोटरसाइकिल के साथ ही 5 मोबाइल एवं नगदी 22:00 सौ रुपया के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी किया गया है । उक्त मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार सहित नगर,मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सहित कई वरीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित कर्मी मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा