राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के हिन्दू पुत्र के संयोजक इत्यादि ने एक ब्यान जारी कर कहा है कि बलात्कारी को जुर्म साबित होते ही नपुंसक बनाने या मृत्युदंड देने का क़ानून बनाने में इतना सोच-विचार, इतनी देर और इतना असमंजस क्यूं @narendramodi जी कर रहे हैं । जबकि ये तय है कि कुछ दोषियों को सज़ा मिलते ही फिर कोई बलात्कार कांड नहीं होगा । जैसे कुछ देशों में ऐसे क़ानून के ख़ौफ़ से होता है ।बलात्कारी भी एक प्रकार के आतंकवादी ही है ।
इन्हें भी जड़ से खत्म करने के लिए अमित शाह जी को इसके लिए भी एक स्ट्राइक करनी चाहिए पता नही कौन मोमबत्तियाँ पकड़ना सिखा गए हमें, वरना नारी सम्मान में तो लंका दहन और महाभारत करने की संस्कृति थी । बजंरगी भाई, आनंद कुमार झा, बजरंग दल प्रखंड सयोंजक ने कहा है कि इसके लिए पूरे देश हमारे साथ है और रहेंगे । आपने एक अभियान चलाया था बेटी बचाओ बेटी - पढ़ाओ , बेटी बचाओ बेटी के साथ क्या हो रहा है । इस पर कुछ ध्यान दिजिए तो होगा कुछ कोरी कल्पना कर सपना दिखाने से कुछ नहीं होने वाला है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा