राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है । जिसके कारण आम नागरिक परेशान दिखाई दे रहे हैं । वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन अपराधियों एवं बाहुबलियों से गठजोड़ कर निर्बल असहायों पर झूठे मुकदमे लाद कर न्यायालय के चक्कर लगवाने पर मजबूर कर रहे हैं । जिले में यह भी चर्चा है कि वर्तमान पुलिस उपाधीक्षक एंव मुफस्सिल थानाध्यक्ष समस्तीपुर के द्वारा अपराधियों एवं बाहुबलियों को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है । जिससे अपराधियों के साथ-साथ बाहुबलियों, माफियाओं का मनोबल जिले में बढ़ता जा रहा है । इसी कारण से दिनदहाड़े लोगों की जमीन इत्यादि पर जबरन कब्जा के साथ ही निबंधन पदाधिकारी से मिलकर फर्जी भूमि का निबंधन धड़ल्ले से हो रहा है । जिसमें चर्चा है कि अंचलाधिकारी के साथ जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता भी इस कार्य में शामिल हैं । वहीं दूसरी ओर जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न स्थानों पर निमोछिया नवयुवक खुलेआम गुण्डागर्दी करते दिखाई देते है। लेकिन उसे रोके तो कौन क्योंकि उनमें से कईक नवयुवक बड़े अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों के सगे संबंधी के सुपुत्र बताए जाते है। आए दिन शहरी इलाकों में स्थित कोचिंग संस्थानों के आसपास छिंटा कशी करते स्कूल कोचिंग संस्थान के लिए दूर दराज से आनेवाली लड़कियों पर करते दिखाई देते हैं। मना करने पर इनलोगों के द्वारा मारपीट करने की बात सामने आई हैं। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा