राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर पंचायत जंगलहिया का जीर्णोद्धार कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा लगायी गयी विभिन्न स्टाॅल जैसे नाबार्ड के चैनल पार्टनर्स अनमोल उपहार सेवा फाउण्डेशन एवं दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित ई-शक्ति नाबार्ड स्वयं सहायता समूह का डिजिटलीकरण, जननायक किसान उत्पादक कंपनी द्वारा निर्मित जननायक गोल्ड हल्दी मशाला, नाबार्ड के ग्राम्य विकास निधि के अन्तर्गत अनुमंडलीय खादी ग्राम उद्योग समिति द्वारा चरखा से निर्मित खादी वस्त्र, प्रदान रुरल इन्डेयवर्स एसोसिएशन द्वारा निर्मित वेणु शिल्प उत्पाद का माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सराहना कीये। मौके पर स्टाॅल पर एनिमेटर गौरी रानी व अर्चना कुमारी, औसेफा के निदेशक देव कुमार, महेश कुमार, विवेक कुमार, सुरेंद्र चौधरी, धीरेन्द्र कार्यी, उमेश प्रसाद आदि थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा