राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के मोहनपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष के रुप में सुभाष सिंह के चयन पर भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया । हर्ष व्यक्त करने वालों में मीडिया प्रभारी संतोष पोद्दार, पुर्व मंडल अध्यक्ष रवि सिंह एवं अरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया डुमरी उत्तरी राजेश कुमार सिंह, नरेन्द्र प्रसाद राय, बैजु बिहारी, रविन्द्र राही, रामाधार सिंह, ध्रुव सिंह, टूनटून बाबु, भुषण सिंह, मनोज सिंह, चंदन पोद्दार, शिवकुमारी देवी, विभा देवी, अजय पासवान, सुजीत सुमन, अरुण कुमार साहु, महेश राय, अरुण राय प्रमुख हैं। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा