अपराध के खबरें

सरैया पेट्रोल पंप लूटकांड का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार


राजेश कुमार वर्मा संग आसिफ़ रजा
                                    मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर जिले के विशेष पुलिस टीम ने सरैया में 25 नवंबर को पेट्रोल पंप से हुई 33 हजार की लूट का पर्दाफाश कर लिया है। अंतरजिला गिरोह के लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मनीष कुमार वैशाली के लालगंज थाना के बेलसर का निवासी है। शनिवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी जयंत कांत ने यह जानकारी दी। बताया कि इस घटना को वैशाली के गिरोह ने ही अंजाम दिया था। मनीष के पास से देसी पिस्टल, गोली और लूटी गई राशि में से कुछ रुपये बरामद किए गए हैं। उसने पूछताछ में अपने गिरोह के अन्य बदमाशों के नाम व ठिकाने की जानकारी दी है। इसी आधार पर टीम काम कर रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान मनीष की संलिप्तता सामने आई। वैज्ञानिक पद्धति से पता करने पर उसका लोकेशन सरैया इलाके में मिला। सरैया एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के साथ छापेमारी कर मनीष को दबोच लिया। पूछताछ में पता लगा कि पहले वह वैशाली में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहां के थानों में लूट के मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। गिरफ्तारी का पता लगते ही वैशाली पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की कवायद शुरू कर दी है। स्थानीय लाइनर की तलाश : मनीष का एक रिश्तेदार सरैया इलाके का रहने वाला बताया गया है। उसने लाइनर की भूमिका निभाई थी। मनीष वैशाली के अपने शागिर्दो के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना कर भाग गया था। उसका रिश्तेदार भी घटना के बाद से फरार है। अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार किए गए पांच बदमाश एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम ने मनियारी थाना के माधोपुर स्थित एक बाइक एजेंसी के समीप से अपराध की साजिश रचते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन सभी के पास से लूटी गई तीन बाइक, दो पिस्टल, गोली और तीन मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार लुटेरों में सुस्ता का रोहित कुमार, मनोज कुमार, माधोपुर का रतन कुमार, अमन कुमार और कुढ़नी मधौल का रणधीर कुमार शामिल है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि ये हाइवे लुटेरा गिरोह के सक्रिय बदमाश हैं। पूर्व में रतन कटहरा ओपी और कुढ़नी थाना से जेल जा चुका है। अमन मनियारी थाना से जेल भेजा गया था। अन्य बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिलने पर सिटी एसपी पीके मंडल, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और मनियारी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के साथ छापेमारी की गई। बाइक एजेंसी के समीप से पांचों को दबोच लिया गया। आभूषण व्यवसायी हत्याकांड में संलिप्तता के बिंदु पर जांच : मनियारी के माधोपुर में दो दिन पूर्व हुए आभूषण व्यवसायी राजकिशोर हत्याकांड में इन सभी की संलिप्तता पर अभी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। इसी आधार पर टीम कार्रवाई कर रही है। हालांकि, अभी यह कहना अतिशयोक्ति होगी कि इन सभी ने आभूषण व्यवसायी की हत्या की है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live