राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर शहर के खाटूश्याम बिहारी मंदिर में समस्तीपुर के दानवीर महान डॉ अमलेंदु पांडेय जी हमेशा समाज मे निषुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन गरीबो असहायों के लिए समय समय पर करते रहते है और हमेशा मानव सेवा के लिए तत्पर रहने वाले धरती के भगवान डॉ अमलेंदु पांडेय जी हमेशा समाज सेवा में लगे रहते है और समाज और शहर में हो रहे कमियों के संबंध में भी अधिकारों को अक्सर अवगत कराते रहते है।हाल फिलहाल में ही ड्यूटी पर जाते समय एक महिला बुरी तरह ठंढ से पीड़ित थी लेकिन समय पर भगवान के तरह डॉ पहुचकर महिला को चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया तब उसकी जान बचा सके इस बात की चर्चा पूरे शहर में हुई और डॉ साहब को बधाई का तांता लगा रहा और अखबारों में भी इस बात की चर्चा प्रमुखता से छापी गई।
शहर के खाटू श्याम बिहारी मंदिर में लगभग 150 मरीज ने स्वास्थ्य लाभ लिए।
डॉ अमलेंदु पांडेय जी ने कहा हम भारतीय जनता पार्टी परिवार इस शुभ दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित किया।