राजेश कुमार वर्मा संग प्रिंस कुमार गुप्ता
दरौंदा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। दरौंदा प्रखंड में मंगलवार को सर्दी के तीखे तेवर बरकरार रहे। शीतलहर चलती रही। सर्दी का असर तेज हो रहा है तथा ठिठुरन बढने लगी है। सुबह हल्की धुंध भी छाने लगी है। बीते सोमवार को भी सर्दी का अहसास रहा। तापमान में सुबह शाम गिरावट महसूस की जा रही है। वहीं अब दिन में भी कंपकपी का अहसास होने लगा है। लोग अब दिन में भी हीटर से तपते नजर आने लगे हैं। स्कूली छात्र ठंड में स्वेटर, मफलर, जुत्ता, मोजा पहन कर स्कूल जाते दिख रहे हैं। ठंड और कोहरे से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों व आग का सहारा लेते देखे गए। कोहरे और ठंड से जनजीवन के साथ सड़क यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। शाम होते ही जल्दी ही बाजार में भी सन्नाटा छाने लगा है। गर्म कपड़ों की बिक्री बढने के साथ ही गर्म पकवान आदि का उपयोग भी अधिक हो गया है। कडाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग दिनभर अलाव ताप कर गरमाहट ले रहे है। कोहरे का असर बाजारों में भी देखने को मिला। बाजार में ग्राहक बहुत कम दिखें। गर्म कपड़ों, कैप, मोजे व बच्चों के स्वेटर आदि की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है । इसी कड़ाके की ठंड में सौरभ कुमार व अमन कुमार जो एन० एन० सिंह सेंट्रल स्कूल के छात्र हैं । ठंड में भी अपनी परीक्षा देने हेतू स्नान ध्यान पुजा पाठ कर तन पर एक मात्र स्कूल ड्रेस पहन प्रस्थान किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा