अपराध के खबरें

बिहार के एक शिक्षक का जिद हरियाली बनाएंगे धरती माँ को, इसी कड़ी में बेटी के सम्मान में सोनी और अवनी बिटिया के नाम से पौधरोपण किया गया



राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक का जिद हरियाली बनाएंगें धरती माँ को, इसी कड़ी में बेटी के सम्मान में सोनी और अवनी बिटिया के नाम से पौधरोपण किया गया । बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे/आंगन में पौधरोपण अभियान के तहत समस्तीपुर जिला के थतिया गांव में सोनी बिटिया के सम्मान में सोनी नाम से एक आम्रपाली आम का पौधरोपण किया। बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से में प्रतिदिन नि:शुल्क पौधरोपण करता हूं।
ग्रीन यात्रा संख्या 163 के अन्तर्गत बेटी के सम्मान में आम का 164 पौधा लगाया गया ।
बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे पर पौधरोपण अभियान के तहत आज समस्तीपुर जिला के थतिया गांव में अवनी बिटिया के सम्मान में अवनी नाम से आज 10 दिसंबर 2019 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक आम्रपाली आम का पौधरोपण किया।
लगातार 163 वें दिन
ग्रीन यात्रा संख्या-164
बेटी के सम्मान में आम का 165 पौधा का रोपण किया गया । उपरोक्त जानकारी
एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेंट चेंज एक्टिविस्ट
पौधा वाले गुरुजी ट्री मैन राजेश कुमार सुमन
समस्तीपुर(बिहार) के साथ ही पर्यावरण प्रेमी, मानवाधिकार संघठन सद्स्य और पत्रकार अमरदीप नारायण प्रसाद ने पत्रकारों को दिया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live