राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना के न्यू कॉलोनी में डेंटिस्ट डॉ यू एस झा के घर में हुई डकैती मामले में पुलिस ने घटना के महज 4 घण्टों के भीतर ही डकैती में शामिल 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुऐ जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटे गए सोने के जेवरात, मोबाइल, और नगद समेत लूट में उपयोग किया गया पिस्टल और अन्य हथियार भी बरामद कर लिया गया।
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि गृह स्वामी द्वारा दिए गए सुराग औऱ लूटी गई एक मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर मुहल्ले के ही एक घर मे छापेमारी की गई तो सभी अपराधी उसी घर से पकड़े गए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अंधेरे में ही सभी अपराधी इसी घर मे छुपे हुए थे और दिन ढ़लने के बाद इस जगह से निकलने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार सभी अपराधी से पूछताछ के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया की गिरफ्तार अपराधियों के पास से जेवरात 4,घड़ी 1,पर्स 1,कैमरा 1 , मोबाइल 2
हथियार में पिस्टल 2,गोली 6,मोबाइल 8 बरामद किया गया है। सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है । उक्त मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा