राजेश कुमार वर्मा
वारिसनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । वारिसनगर प्रखंड के कमलाबाहा गॉव मे वीआईपी पार्टी द्वारा आयोजित चलों गॉव की ओर कार्यक्रम के तहतवीआईपी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान के तहत विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकर चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए । मौके पर मिडिया प्रभारी सुमित सहनी रामाकान्त सहनी , उदय राय, मनोज मंङल, अजय साह, नरेश सहनी, रामउदित सहनी, सहनी, गोपाल कुमार, रामकिशुन सहनी, देवनारायण सहनी, अरविन्द सहनी, हरेन्द्र सहनी सहित कई लोग मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा