राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मर्डर केश के फरारी अभियुक्त को नशे की हालत में हंगामा करते हुऐ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना में दर्ज थाना कांड सं० 210/19 में हत्याकांड के आरोपी फरार मुजरिम सुरेंद्र महतो पिता विलट महतो, सुरतपुर छतौना, थाना मुफ्फसिल को बंगरा थाना के पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर से हिरासत में लिया है । जिसे उक्त कांड सं० में न्यायालय में उपस्थिति दर्ज कराते हुऐ जेल भेज दिया गया।