राजेश कुमार वर्मा संग पद्माकर लाला
विद्यापतिनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत सर्वोत्तम ग्राम पंचायत हरपुर बोचहा निवासी डा. गजेंद्र प्रसाद सिंह व माता डॉ. सुमन सिंह के सात वर्षीय पुत्र शौर्य ने अंतरराष्ट्रीय ओलिपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल कर अपने पंचायत व जिले को गौरवान्वित किया है। मेधावी शौर्य की इस सफलता पर गांव में खुशी की लहर व्याप्त है। शौर्य अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलिपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2019-20 में उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ सफलता हासिल किया है।शौर्य हाजीपुर के सेंट जॉन्स एकेडमी में वर्ग दो का छात्र है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल में प्रथम व जोन स्तर पर 30वां स्थान प्राप्त किया है।
शौर्य ने बताया कि यह मुकाम हासिल कर हमें बहुत अच्छा लग रहा है।शौर्य की सफलता पर मुखिया प्रेमशंकर सिंह सहित गांव के गण्यमान्य लोगों ने उनके माता-पिता को बधाई दी है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा