अपराध के खबरें

टोरेंट मैनेजमेंट डॉक्टरों की छवि बिगाड़ रही है : बी० पी० एस० आर० ए०


राजेश कुमार वर्मा संग अजय कुमार सिन्हा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बी० पी० एस० आर० ए० समस्तीपुर के जिला यूनिट ने दवा कंपनी टोरेंट मैनेजमेंट के कर्मचारी विरोधी रवैया के विरोध में डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया है । जिला सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह एवं स्टेट काउंसिल अखिलेश कुमार चौधरी ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि टौरेंट मैनेजमेंट द्वारा डॉक्टरों के विरोध में गलत बयान बाजी देकर डॉक्टरों की छवि खराब की जा रही है । इसके विरोध में पूरे देश में टोरेंट मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और विरोध हो रहा है । प्रबंधक के कर्मचारी विरोधी दमनात्मक रवैया के विरोध में बी० पी० एस० आर० ए० के द्वारा पूरे राज्य में टोरेंट मैनेजमेंट के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है। इसलिए समस्तीपुर जिले के बीपीएसआरए यूनियन द्वारा आज शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाल तख्ती बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ ही पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन गोलंबर चौक पर किया । एसोसिएशन के नेताओं ने कहां की बिना कारण बताए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के साथ अन्याय हो रहा है । उनकी बिना वजह छंटनी की जा रही है । श्री अखिलेश ने कहा कि दीपक कुमार तथा हिमांशु शेखर दरभंगा के कर्मचारी मैनेजमेंट के शिकार हुए हैं दीपक कुमार को टर्मिनेट कर दिया गया है वहीं हिमांशु शेखर को अहमदाबाद स्थानांतरण किया गया है ।जबकि हिमांशु शेखर का कहना है कि हमारे घर में वृद्ध माता-पिता हैं जो बराबर बीमारी की अवस्था में रहते हैं और उनका देखभाल करना पड़ता है । इसलिए प्रबंधन से आग्रह किया है कि इन्हें यथावत दरभंगा रहने दिया जाए । वहीं बी० पी० एस० आर० ए० के नेताओं ने टोरेंट मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजमेंट का कहना है कि प्रशासन मेरी मुट्ठी में है । कर्मचारियों को धमकी देना ही काम है । दूसरी तरफ कहते है कि डॉक्टर टोरेंट मैनेजमेंट के हाथों बिका हुआ है । मैनेजमेंट द्वारा यह कर डॉक्टरों की छवि बिगाड़ी जा रही है । नेताओं ने कहा कि सरकारी अधिनियम अंतर्गत प्रावधानों के विपरीत कर्मचारियों की छटनी करना मैनेजमेंट का अन्याय है । इसका जबरदस्त प्रतिकार होगा । मौके पर अखिलेश कुमार चौधरी, रामबाबू कापर, प्रहलाद कुमार, सुमन कुमार, हिंमाशु शेखर, दीपक कुमार इत्यादि के साथ ही दर्जनों दवा बिक्रय प्रतिनिधी शामिल थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live