अपराध के खबरें

केवल धाम में लोक संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया


 राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर /मोरवा /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । महागठबंधन अब पूरी तरह मजबूत हो रहा है , इसका उदाहरण झारखंड में महागठबंधन की शानदार जीत है। उक्त बातें कहीं सोमवार की रात राजकीय मेला स्थल बाबा केवल धाम में आयोजित लोक संवाद सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने। श्री साहनी ने अपने स्वागत समारोह एवं लोक संवाद को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बिहार में अपनी सत्ता कायम करेगा। जबकि भविष्य के लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राजकीय मेला स्थल बाबा केवल धाम में आने वाली जर्जर सड़क पर चिंता प्रकट करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार की सुशासन की कमजोरियां स्पष्ट दिख रही है। वर्तमान बिहार सरकार द्वारा जिसे राजकीय पर्यटक स्थल एवं राजकीय मेला क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, जहां सारे देश के लोग एकत्र होते हैं, वहां पहुंचने के लिए एक अच्छी सड़क भी नहीं है।राम नवमी के अवसर पर होने वाले आगामी राजकीय मेला में वीआईपी पार्टी के द्वारा बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ मेला समारोह मनाने का संकल्प व्यक्त किया गया। राजकीय मेला स्थल के लिए सात करोड़ से अधिक का मॉडल तैयार किए जाने के संबंध में मुकेश सहनी ने बताया बिहार में सत्ता स्थापित होते ही राजकीय मेला स्थल का करोड़ों ही नहीं अरबों की लागत से आदर्श मॉडल को अविलंब पूरा किया जाएगा। लोक संवाद कार्यक्रम में जुटे हजारों स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने बाबा केवल धाम के विकास के लिए हर संभव सहयोग करते रहने का भरोसा दिलाया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी ने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को चादर माला पाग पहनाकर सम्मानित किया। वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, महिला सेल अध्यक्ष पुष्पा सहनी, किरण सहनी, भोला कश्यप, धर्मराज सहनी, उमेश सहनी, धर्मेंद्र कुमार, उप मुखिया इंदल सहनी, पंसस संजीव कुमार, रालोसपा के आलोक कुमार सिंह कुशवाहा, सनोज कुमार सहनी, अंचल सहनी, राजद के राम उदेश यादव आदि ने समारोह को संबोधित किया। मौके परमहागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं हजारों ग्रामीण मौजूद थे। झारखंड में महागठबंधन की जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाली गई।दरबा, बाबा केवल धाम, इन्द्र वाड़ा से होते हुए तीन किलोमीटर लंबी विजय एवं स्वागतजुलूस राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित महागठबंधन के नेताओं की जय कार लगाते हुए देर रात तक समाप्त हुई। अब्दुल कादिर की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live