राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के पंचायती राज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड सदस्य सह वार्ड सचिव महासंघ, समस्तीपुर की एक बैठक जिला कार्यालय बहादुरपुर में संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार पोद्दार ने किया । वहीं संचालन जयशंकर राय ने किया । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से 29 दिसंबर 2019 दिन रविवार के एक बजे दिन से कर्पूरी आश्रम में बैठक करने का निर्णय लिया गया जिसमें जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष जिला कार्यसमिति के सदस्य के साथ ही सभी वार्ड सदस्य वह वार्ड के संयुक्त सचिव अपनी अपनी भागीदारी निभाएंगे । वहीं उक्त बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी का भी मनोनयन किया जाएगा । मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज पोद्दार ने कहा कि वार्ड स्तरीय जनप्रतिनिधि को अपने हक और अधिकार के लिए वार्ड सदस्य वार्ड सचिव महासंघ, समस्तीपुर को अपना भागीदारी देकर और मजबूत बनाएंगे । ताकि आपका हक और अधिकार कोई छीन ना पाए । मौके पर जयशंकर राय, रमेश रौशन, सुरेंद्र राय, सुशील राय, अनिल महतो, अरुण कुमार सुमन, अमरनाथ राय, जितेंद्र प्रसाद सिंह, शोभा कांत पोद्दार आदि सहित सैकड़ों वार्ड सदस्य उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी वार्ड सदस्य सह वार्ड सचिव महासंघ समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार पोद्दार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को सूचित किया गया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा