राजेश कुमार वर्मा संग रविशंकर चौधरी
नई दिल्ली,भारत ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दिशा निर्देशानुसार प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए एक परिपत्र पार्टी सदस्यों के साथ ही प्रत्याशियों को देते हुए कहा है कि बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों ( मेन बॉडी ) को प्रत्येक पंचायत में 500 सदस्य बनाना अनिवार्य किया गया है । इसके साथ ही राज्य कार्यकारिणी प्रकोष्ठ बनाई जाएगी । जिसमें साल भर का कार्यक्रम पार्टी का प्रदेश प्रकोष्ठ विंग तय करेगा । वहीं बिहार प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है ।जिसमें लोजपा पार्टी के मेन बॉडी के जिला अध्यक्ष से कोई लेना नहीं है । उनके प्रदेश अध्यक्ष सीधे उनसे सदस्यता में सहयोग लेंगे । इसके साथ ही सदस्यता के लिए जिस प्रकार पार्टी ( मेन विंग ) और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को लक्ष्य दिया गया है, ठीक उसी तरह भावी प्रत्याशियों को भी लक्ष्य दिया गया है । इसी तरह आगे परिपत्र में कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जो कोई भी चुनाव लड़ना चाहता है । वह 25000 सदस्य बनाकर देने का काम करेंगे ताकि प्रदेश संसदीय बोर्ड उनका नाम पार्टी प्रत्याशी के रूप में तय कर सकें । इसके साथ ही 1 मार्च 2020 तक सभी सदस्यों द्वारा रसीद जमा कर दिऐ जाऐ ताकि सब की वैधता की पुष्टि हो जाए । अगर किसी भी सदस्य द्वारा जाली यहां फर्जी सदस्यता बनाई गई और जांच में वह पकड़े गए तो पार्टी उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी । इसके साथ ही 98560 - 98560 मोबाईल नंबर के प्रचार प्रसार के लिए सभी पंचायत अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी, भावी प्रत्याशी बैनर, होर्डिंग पोस्टर के माध्यम से प्रचार करेंगे । इसके साथ ही 1 मई 2020 को प्रदेश संसदीय बोर्ड प्रत्येक सीट से 2 उम्मीदवारों के नाम की सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेगा । प्रदेश को प्रदेश संसदीय बोर्ड से नाम आने पर ही पार्टी से टिकट दिया जाएगा । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा