अपराध के खबरें

बाबा बड़े शिव मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिए जाने की मांग के सम्बंध राज्यपाल का आया निर्देश


राजेश कुमार वर्मा संग आंनद कुमार

गोपीगंज(भदोही) /उत्तर प्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज नगर के ऐतिहासिक बाबा बड़े शिव धाम में दर्शन को पहुंचे । उनके आगमन पर जहां स्वागत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गगन गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन देते हुए बाबा बड़े शिव मंदिर को पयर्टन स्थल का दर्जा दिए जाने के साथ ही बड़े शिव सरोवर के चारों तरफ पक्के घाट का निर्माण, परिसर की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल, परिसर के मार्गो को आकर्षक बनाने आदि के साथ ही मंदिर की सुंदरता के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिसके तहत महामहिम राज्यपाल ने प्रमुख सचिव को पत्रांक संख्या पी 7558 /जी एस दिनांक 13/12/2019 के द्वारा भदोही जनपद के जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिसे लेकर नागरिकों में काफी हर्ष ब्याप्त है। लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गगन गुप्ता के प्रयासों की सराहना शिव परिवार के दीपक मोदनवाल, सभासद कोमल मोदनवाल, बाबालाल, शिव, दिलीप, रत्नेश, सुरेन्द्र, राजू, लवी, ने किया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live