अपराध के खबरें

झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद -झामुमो -कांग्रेस की शानदार सफलता पर जिला राजद ने नवनिर्वाचित विधायकों को दिया बधाई



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद -झामुमो -कांग्रेस की शानदार सफलता पर जिला राजद में हर्षोल्लास छाया ।
झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद -झामुमो -कांग्रेस की शानदार सफलता पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष रामवरन महतो , पूर्व प्रमुख व राजद के प्रांतीय नेता जवाहर राय, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव कमलकांत राय, पूर्व उप प्रमुख राजेश्वर महतो , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद जिला महासचिव रविन्द्र कुमार रवि , जिला महासचिव रामविनोद पासवान , जिला महासचिव राजीव सर्राफ, जिला सचिव मोo परवेज आलम , जिला राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष नागमणि , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, हरेन्द्र कुमार , सोनी सिंह , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव , डाo रामपुकार कुशवाहा, मुखिया राजीव राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दिया है तथा झारखंड की जनता के प्रति आभार व धन्यवाद् अर्पित किया है l जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आम -अवाम का भाजपा सरकारो की विफलताओं के कारण मोहभंग होना प्रारम्भ हो गया हैं l उन्होंने कहा की , “झारखंड चुनाव के नतीजे भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ हैं।” चुनाव के नतीजे पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने नफरत की राजनीति करने वालो को नकार दिया है l यह अवसरवाद पर समाजिक न्याय की जीत है l
यह जीत प्रेम , भाईचारे, परस्पर सद्भाव, समतामूलक समाजवाद, गरीब -गुरबों , शोषित -पीड़ितों, मजदूर व किसानो तथा झारखंड की समस्त मतदाताओं को सादरपूर्वक समर्पित है l समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live