राजेश कुमार वर्मा
विभूतिपुर/समस्त्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने एक अनोखी पहल की शुरुआत अपने जन्मदिन के अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण कर थाना अध्यक्ष केसी भारती ने अपना जन्मदिन मनाया हैं।इस मौके पर थानाध्यक्ष केसी भारती ने कहा वृक्ष है तो जीवन है, ये हमें स्वस्थ्य जीवन प्रदान करते हैं। वृक्षों की वजह से ही पर्यावरण शुद्ध रहता है और जीवन दायिनी ऑक्सीजन मिलता है। एक वृक्ष मनुष्य के जीवन उसके अभिवाहक की तरह साथ देता है। वह कोमल शीतल छांव भी देता है और दैनिक उपयोग में आवश्यकता पड़ने पर अपना सर्वस्य न्यौछावर कर देता है। वहीं पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा ने कहा कि हर मनुष्य को वृक्ष की आवश्यकता जन्म से लेकर मृत्यु तक पड़ती है।वर्तमान समय मे जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है हर मनुष्य का कर्तव्य बनता है वो एक वृक्ष तो जरूर लगाये।मौके पर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र, राजीव लाल पंडित, योगेंद्र सिंह, केशव बाबू , राघवेंद्र कुमार, कुणाल कुमार मिश्रा , सूरज कुमार, सुमित ईसर सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा