राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के गढ़ी महंत रामेश्वर दास महाविद्यालय मोहनपुर समस्तीपुर में शनिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक जीएमआरडी प्रो० कृष्णदेव राय औऱ संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्षमण यादव ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख कमलकांत राय , मुख्य वक्ता युवा आदर्श काला मंच पटोरी के अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर ने स्वयंसेवक को सम्बोधित करते हुए कहानी के माध्यम से एनएसएस पर विस्तार से प्रकाश डाले। दक्षिणी डुमरी पूर्व मुखिया युगल किशोर प्रसाद ,डॉ० सूर्यप्रताप, प्रो० दिनेश प्रसाद,ने स्वयंसेवकों के विचार एनएसएस कहानी प्रस्तुत किया। वहीं अनुपम ने स्वागत गीत प्रस्तुत की मन्नी कुमारी एनएसएस गीत प्रस्तुत की अजय कुमार एनएसएस गीत प्रस्तुत की दिव्यानी कुमारी ने सद्भावना गीत प्रस्तुत की अमित कुमार यादव ने सात दिवसीय शिविर में किये कार्य को प्रस्तुत किया। उदय झा अच्चुतम केशव कृष्ण गीत प्रसूत किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयंसेवकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा