अपराध के खबरें

"बाल सुरक्षा के लिए स्वयं सेवक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण" कार्यक्रम का आयोजित



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार तथा चाईल्ड लाईन इन्डिया फाउण्डेशन, मुम्बई के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र एवं चाईल्ड लाईन सब सेन्टर पटोरी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ए.एन. कालेज, पटोरी के निकट अवस्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर कल्याण छात्रावास के सभागार में "बाल सुरक्षा के लिए स्वयं सेवक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण"
कार्यक्रम का आयोजित किया गया। चाइल्ड लाइन आकस्मिक फोन सेवा के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए टीम लीडर माला कुमारी नें कहा कि पूरे भारतवर्ष में बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए हमारे देश की सरकार नें नि:शुल्क फोन सेवा मुहैया करा रही है। बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में, बेसहारा, अनाथ, दिव्यांग, बीमारी की हालत में हम हमेशा तत्पर रहते हैं। टीम मेम्बर कौशल कुमार ने कहा कि भुले-भटके बच्चे, बाल विवाह या बाल श्रम के शिकार बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं टीम मेम्बर संगीता कुमारी नें कहा कि यौन शोषण, बाल तस्करी के शिकार बच्चे के केश में संबंधित व्यक्ति को तुरंत 1098 पर सूचना देने की कोशिश करना चाहिए। टीम मेम्बर राजा कुमार तथा जगन्नाथ पासवान नें बताया कि हमारी टीम 24 घंटे 365 दिन तत्पर रहती है। कालेज छात्र संघ के रोहित कुमार, नवीन कुमार बिहारी, सुमन कुमार, जितेन्द्र कुमार, ब्रज किशोर यादव सहित सबला निर्माण समिति की सचिव भारती कुमारी, दलित चेतना विकास समिति के निदेशक रंजीत कुमार सुभाष्कर एवं असंगठित खेतिहर मजदूर पंचायत के संयोजक रविन्द्र पासवान नें भी बाल विवाह व बाल श्रम उन्मूलन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी नें धन्यवाद के साथ खुशहाल बचपन की कल्पना साकार करने का संकल्प लिया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live