अपराध के खबरें

आरटीआई कार्यकर्ता ने नेहरू युवा केन्द्र पर लगाया सामुदायिक विकाश प्रशिक्षण में विभागीय दिशानिर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करने का आरोप



राजेश कुमार वर्मा संग विधि संवाददाता

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आरटीआई कार्यकर्ता ने नेहरू युवा केन्द्र पर लगाया सामुदायिक विकाश प्रशिक्षण में विभागीय दिशानिर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करने का आरोप । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर द्वारा दिनांक 29/11/2019 से 01/12/ 2019 तक आयोजित युवा नेतृत्व  एवं सामुदायिक विकाश प्रशिक्षण में विभागीय दिशानिर्देशों का पूर्ण उल्लंघन किया गया है। इस कार्यक्रम के मध्य में 64000 की राशि खर्च करनी है । जबकि मात्र ₹36000 में खाना सहित बनारस कैंपस में केशव विवाह भवन समस्तीपुर में इसकी व्यवस्था की गई । उक्त कार्यक्रम में युवा मंडल, युवती मंडल अधिकारी को प्रशिक्षण देना था ।  लेकिन युवा मंडल महिला मंडल के सदस्य उपस्थित नहीं हुए । वहीं गांव के युवाओं को बुलाकर खानापूर्ति की गई है । प्रशिक्षण के विषय को दरकिनार कर अपने मन से विषय का चयन किया गया। इस से जुड़े किसी भी पुराने लोगों को  प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। नव विकास दीप के महासचिव आरटीआई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक नई दिल्ली से कार्यक्रम की जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारी को दंडित करने की मांग करते हुए कहा है कि समस्तीपुर में ही नहीं पूरे बिहार में नेहरू युवा केंद्र अपने मार्ग से  भटक  गया है और युवाओं के लिए आवंटित पैसों का दुरुपयोग कर के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने जेब भर रहे हैं। जब इस कार्यक्रम  के दूसरे दिन रात्रि में पत्रकार वहां पहुंचे तो वहां पर पहले से उपस्थित एनजीओ के लोग के द्वारा लेखा लिपिक सह टंकण  श्री उमेश प्रसाद जी को बार-बार मीडिया से बात ना करने के लिए उकसाया जा रहा था एवं रात्रि में यहां पर केवल 40 के जगह 10 से 15 लोग मौजूद पाए गए । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live