अपराध के खबरें

पर्यावरण के सरंक्षण के लिए बारात में आए लोगों को फलदार वृक्ष और चादर से सम्मानित किया गया


राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार

पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पर्यावरण बचाने के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाएं कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक करती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के बरियारपुर गांव में अलग तरह का नजारा देखने को मिला। एक निजी आवास में शादी समारोह में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए दुल्हन ने दूल्हा को पौधा देकर स्वागत किया। दुल्हन के परिजनों ने पूरी बारात का 101 पौधों से स्वागत किया। मुजफ्फरपुर जिले के पटसारा भाया के सखौरा निवासी स्यामन्दन पोद्दार के पुत्र रणधीर की शादी समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के बरियारपुर निवासी संतोष पोद्दार मोहनपुर मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी के भतीजी से संपन्न हुई। इस शादी समारोह में स्टील का ग्लास ,चीनी मिटी का प्लेट और लकड़ी का चमच का प्रयोग किया गया हैं। अनूठा माना जाता हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live