अपराध के खबरें

मानवाधिकार दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने निकाला कैंडल मार्च विधिक सेवा प्राधिकार के राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकार के निर्देश पर इस कार्यक्रम का हर साल किया जाता है आयोजन


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार की शाम न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता एवं पीएलभी सहित स्वंयसेवकों ने कैंडल मार्च निकाला । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर से कैंडिल मार्च निकलकर न्यायालय परिसर का भ्रमण करते हुए सड़क मार्ग से परिभ्रमण करते हुए केंद्रीय व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित केन्द्रीय पार्क में पहुंच शामिल न्यायिक अधिकारियों ने मानवाधिकार के उद्देश्यों को बताया । इसमें शामिल सभी लोगों के हाथ में कैंडिल था । कैंडल मार्च का शुभारंभ जिला जज चन्द्रशेखर झा, सचिव राजीव रंजन सहाय, न्यायाधीश पी०के० दीक्षित इत्यादि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर शुभारंभ विधिक सेवा सदन परिसर से किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने कहा कि न्यायालय सभी के अधिकार की रक्षा के लिए ही बनाया गया है । प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार सभी मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है । इस कारण प्राधिकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजना चलाकर लोगों को इसका लाभ दिया जाता है तथा उन्हें सभी प्रकार के अधिकार की जानकारी के लिए जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर चलाया जाता है । वहीं परिवार न्यायालय के न्यायाधीश पी के दीक्षित ने कहा कि इंसानी अधिकार को पहचान देने को अस्तित्व में लाने के लिए हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है । मानव अधिकार के अंतर्गत किसी भी इंसान की जिंदगी आजादी तथा बराबरी और सम्मान किया जाता है । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । आयोजित में न्यायालय के न्यायाधीश के साथ ही पीएलभी,सदन के कर्मचारी के साथ ही सैकड़ों अधिवक्ता व स्वंय सेवी संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू सहित न्यायिक कर्मी शामिल हुऐ। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live