अपराध के खबरें

सुशासन दिवस के रूप में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की भाजपा ने मनाई जयंती


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।भाजपा द्वारा शहर के मोहनपुर स्थित यूएन पैलेस के सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने किया । वही कार्यक्रम का संचालन भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय वाजपेई जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया । उक्त कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी ने संबोधित किया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि भाजपा के प्रेरणा स्रोत आदर्श पुरुष स्वर्गीय बाजपेई जी के अरमानों को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अनवरत प्रयासरत हैं । 21वीं सदी में भारत विश्व गुरु बने । इस दिशा में पूरी तन्मयता के साथ नरेंद्र मोदी जी लगे हुए हैं । क्योंकि हमारी विचारों की बुनियाद ही भारत माता की सेवा के लिए है । वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून की चर्चा करते हुए कहा कि हम भारत के लोग और हमारे प्रधानमंत्री शांति के पुजारी हैं । अतः मुसलमान भाइयों से अपील की जाती है कि अफवाहों में ना आए। क्योंकि मेरा संकल्प सबका, साथ सबका विकास व सबका विश्वास है । वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं व मंचासीन भाजपा नेतागण से आग्रह किया कि सबका स्नेह व सहयोग मिलना चाहिए ताकि समस्तीपुर भाजपा चरम उत्कर्ष पर रहे । वही अटल जी के अरमानों को पूरा किया जा सके । वहीं भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राम सुमन सिंह जी ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 30 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। ज्ञात है कि शहर के B.Ed कॉलेज परिसर से यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगी एवं लोगों से शांति व भाईचारा का अपील करेगी । उक्त कार्यक्रम को विधान पार्षद हरीनारायण चौधरी, नीलम साहनी, शशिकांत आनंद, सीता सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, शशिधर झा, सुनील गुप्ता, रंजीत निर्गुणी, राजेश सिंह , राम बालक पासवान , कृष्ण देव सिंह, शैलेंद्र सिंह , अशोक चौधरी, विमला सिंह , मनोज गुप्ता, ललन सिंह , अनामिका रजक, प्रभात कुमार, शंभू गिरी, अरविंद कुमार, प्रोफेसर विजय शर्मा, अर्जुन यादव , बीना साह, योगेंद्र प्रसाद सिंह , वीरेंद्र पासवान, राजीव चौधरी, कौशल पांडे, कपिल देव चौधरी , शिव शंकर निषाद, सुनील कुमार चौधरी, नवल झा, कुण्डेश्वर राम ,चंद्रकांत चौधरी ,दिनेश झा , प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार, जय प्रकाश राय, गुंजन मिश्रा, सतीश झा , मधुमाला, संजय सिंह , दीपक मंडल घनश्याम राय, सुधीर शर्मा, राज कपूर सिंह , उमाशंकर सिंह , इंद्रजीत राय , प्रदीप शिवे, सुजय गुड्डू, मनोज ठाकुर, जयशंकर सिंह, मोहन पटवा, शंभू शाह, धर्मवीर कुमार , प्रकाश कुमार पिंटू, अमन पराशर, रीना राय, गायत्री सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live