राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले में अपराधियों का बोलबाला चरम सीमा पार कर रहा है । इसलिए दिनदहाड़े रोजाना कहीं ना कहीं हत्याकांड को हत्यारे सरेआम अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाबी हासिल कर अपनी अगली कांड के लिए तैयारी करते हुए दिन रात पुलिस गठबंधन से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही जिला वासी सोचने पर मजबूर हैं। आज मंगलवार की सुबह में ताजपुर रोड में आधारपुर के निकट बुलेट सवार राहगीर को अपाचे सवार अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया है । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त्तीपुर-ताजपुर सड़क मार्ग में आधारपुर पंचायत के निकट बुलेट सवार एक राहगीर यात्री को अपाचे सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । घटना परांत स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोली लगे युवक को टेम्पो से सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित किया । गोली से घायल युवक की मौत हो गई है। सूत्रों से प्राप्त सुचनाओं में बताया गया है कि मृतक युवक कोरवद्धा का रहनेवाला है और वो ताजपुर की ओर जा रहा था कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।
इस हत्याकांड पर रोष प्रकट करते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिला में कानून- व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है। ताबड़तोड़ हत्या- अपराध से लोग सहमें हुए है। जबतक एक हत्या की खबर पुरानी भी नहीं पड़ती की दूसरी, तीसरी, चौथी हत्या हो जाती है। माले नेता ने पुलिस प्रशासन से तुरंत इस हत्याकांड की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग किया है।