राजेश कुमार वर्मा संग सेराज अंसारी
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत कोठियां पुल के निकट हुऐ सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की हुआ मौके पर दर्दनाक मौत वहीं दो व्यक्ति बुरी तरीकें से हुआ जख्मी । मिली जानकारी के अनुसार पटना मुख्य सड़क मार्ग में हुऐ दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार 3 आदमी में से एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई । घायलवस्था में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी घायल की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान मुकेश कुमार बहुआरा निवासी बताया गया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा