राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
जिला मुख्यालय समस्तीपुर के प्रांगण में बहुजन मुक्ति मोर्चा एवं इनके सहयोगी संगठनो द्वारा सीएबी एवं एनआरसी के विरोध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोर्चा के जिला संयोजक कृष्णा प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की केन्द्र सरकार द्वारा पारित किया गया नागरिक संसोधन बिल, धार्मिक आधार पर बनाया गया कानून है, जो संविधान के आर्टिकल 14 के तहत नागरिकों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। श्री प्रसाद ने कहा की जिस तरीके से देश के कई विश्वविद्यालयों में पुलिस द्वारा जबरन घुसकर छात्र छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। मौके पर अनिल महतो, कुन्दन कुमार, जीवछ महतो, विवेकानंद कुमार, नितीश कुमार, रामप्रसाद पासवान, पप्पू कुमार, अर्जुन कुमार, आफताब अंसारी, संजय शर्मा, रामबाबू राम, सुरेश महतो, मिथिलेश रजक, राजेश्वर साह, विशाल कुमार, उदय कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, रामशरण राम, चतुरी दास, संजय कुमार सहित कई लोगों ने विस्तारपूर्वक सभा के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा