राजेश कुमार वर्मा संग एम० एस० जैपुरियार
हाजीपुर/वैशाली,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नही मिला है । मिलाकर देखा जाए तो प्रदर्शन कारी द्वारा रोड जाम के उद्देश्य से रोड पर टायर जलाया गया लेकिन पुलिस प्रशासन के सजगता के कारण चंद मिनट मे रोड खाली कर यातायात बहाल कर दिया गया । ज्ञात हो कि राजेंद्र चौक स्टेशन चौक पासवान चौक रामआशीष चौक थाना चौक लालगंज रोड अनवरपुर चौक गांधी चौक गुदरी रोड मस्जिद चौक कोनहारा रोड सहित कई क्षेत्रो मे प्रदर्शन कारी सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपने सूझबूझ से उसे विफल किया । वैसे अहले सुबह से ही प्रदर्शन कारी अलग अलग टोली बनाकर भिन्न भिन्न क्षेत्रो को जाम किया था । वैसे बंद के कारण सड़क पर ज्यादा वाहन दिखाई नही दिया लेकिन स्थिति सामान्य रूप से ठीक रहा । छोटी छोटी टोली मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी प्रदर्शन कर नागरिकता विधेयक का विरोध कर रहे थे लेकिन वो भी सामान्य रहा । गांधी चौक पर पुलिस बेरिकेट तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शन कारी खुद विरोध कर उपद्रवी पर नकेल कसा जो सराहनीय रहा । ज्ञात हो कि कामगार अपने काम मे मशरूफ रहे ।कई पेट्रोल पंप बंद रहा जिससे लोगो को खासे परेशानी का सामना करना पड़ा । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा