राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में स्थित सनशाइन एजुकेशन पॉइंट में 24 तारीख को धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया । द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे इस विद्यालय में बच्चों ने अपनी हुनर दिखाएं । सभी बच्चों के बीच में उत्साह का माहौल बना रहा । बच्चों ने सारे धर्म एक होते हैं , इसका समाज में संदेश दिया। विद्यालय के निर्देशक मिस्टर अश्मित एवं प्राचार्य मिसेज़ स्मिता एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों के साथ शामिल होकर धूमधाम से क्रिसमस ट्री का त्योहार मनाया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा