राजेश कुमार वर्मा संग सुदर्शन कुमार चौधरी
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 दिसम्बर 2019 ) । उजियारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज्य पतैली पश्चिमी पर जब सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पंचायत सेवक द्वारा दी गयी जानकारी 8400 पेज का अवलोकन करने पहुंचे रूपेश कुमार चौरसिया तो विभिन्न तरह की बात सामने आई । जिसमें सबसे पहले शौचालय देखी गयी तो पंचायत सचिव बताए कि चाभी मुखिया जी ही रखते हैं । हमलोग मजबूर हो के खुले में ही शौच जाते हैं । दूसरी जब कुछ वार्ड की अभिलेखो को देखी गयी तो बिना मुखिया जी के हस्ताक्षर के ही काम पूरा का उल्लेख था । गौरव की बात तो यह भी मिली कि बिना पत्रांक के ही प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय का भी हस्ताक्षर देखने को मिली कुछ सभा का भी जिक्र थी जिसमें लिखा था निम्नलिखित लोग उपस्थित है । नीचे कालम वैसी ही खाली पडा था । वहीं उस पंजी में एक भी लोगों का नाम तक नही लिखा था । सीधे पास हो गया सही जानकारी हेतू प्रथम अपील में ही जाना मुनासिब होगा । रूपेश चौरसिया के अनुसार मौके पर पंचायत सचिव सीताराम रजक, मुखिया लाल देव सिंह व कुछ वार्ड सदस्य मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा