अपराध के खबरें

बच्चों के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है - कृषि मंत्री,


समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ रेणुका ग्लोबल स्कूल और जीआईआईटी कम्प्यूटर का उद्घाटन

राजेश कुमार वर्मा संग सेराज अंसारी

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में हुआ रेणुका ग्लोबल स्कूल और जीआईआईटी कम्प्यूटर का उद्घाटन ।
बच्चों के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से ही संस्कार आता है। समस्तीपुर के इस पावन धरती पर रेणुका ग्लोबल स्कूल और ग्लोबल इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (जीआईआईटी) संस्थान खोलने से इस क्षेत्र के लोगों को निश्चित तौर पर लाभान्वित करेगा। उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, ने आलू मंडी रोड, ताजपुर चौक के समीप रेणुका ग्लोबल स्कूल और जीआईआईटी के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
 इसके पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जमाना पूरी तरह से डिजिटल हो गया है, और हर लोगों को कंप्यूटर की शिक्षा बहुत ही अनिवार्य है । जीआईआईटी और रेणुका ग्लोबल स्कूल की शाखायें देश के कई राज्यों में पूर्व से काम कर रही है, और इसकी शाखा समस्तीपुर में खुलना निश्चित तौर पर यहां के लोगों के लिए गौरव की बात है।
 समारोह में जीआईआईटी और रेणुका ग्लोबल स्कूल के क्षेत्रीय प्रबंधक अकील अहमद और अबू साकिब को डॉक्टर प्रेम कुमार ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। इनके अलावा विद्यालय के विकास के लिए डॉक्टर मुस्तफा, अशफाक अहमद, शंभू कुमार को भी सम्मानित किया गया।
 स्थानीय ताजपुर शाखा के निदेशक अकील अहमद और अबू साकीब ने मुख्य कार्यालय से आए जीआईआईटी और रेणुका ग्लोबल के स्कूल के सीईओ मधुप मणि को भी शॉल देकर सम्मानित किया।
 संस्थान के सीईओ मधुप मणि "पिक्कू" ने कहा कि हमारी शाखाएं जो विभिन्न राज्यों में संचालित है उनके माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये स्कूल व्यवसायिक तौर पर नहीं चलाया जा रहा बल्कि सामाजिक सेवा के भाव को रखकर चलाया जा रहा है।। यही कारण है कि जहां भी विद्यालय है वहां स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।
 समाजसेवी राजेश कुमार मुन्ना ज्ञासुद्दीन मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि निश्चित तौर पर यह स्कूल इस इलाके में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा और यहां गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षा देकर उनके कैरियर को एक मुकाम देने का कार्य करेगा।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार, सहजा कुमार, मनीष मणि, संदीप सिन्हा आदि ने सम्बोधित किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live