राजेश कुमार वर्मा संग मनीष कुमार
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रखण्ड के पतैली पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड 07 में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 185 पर समाजिक आंकेक्षण समिति की बैठक अध्यक्ष ताजो खातून के अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन एवं बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गई, सेविका द्वारा किए गये कार्य की महिला पर्यवेक्षिका ने संतोषजनक पाई बच्चों की उपस्थिति भी संतोष जनक पाई गई बैठक में सेविका मीना देवी सहायिका पूनम देवी आशा सुनिता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका शिला कुमारी व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा