राजेश कुमार वर्मा संग अजय कुमार सिन्हा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बैच फ्लावर एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी की बैठक डॉ ए के भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान राज्य के प्रत्येक जिले में चलाने का निर्णय हुआ। डॉ भारती ने कहा की इस कड़ाके की ठंड बच्चे, वृद्ध एवं स्त्रियाँ रोगों से ज्यादा आक्रांत हो जाते हैं। इनसे बचाव एवं उपचार की जानकारी आमजनों के कल्याण के लिए आवश्यक है। बैठक में विपुल कुमार, निवेश कुमार, प्रभात कुमार, अजय कुमार, अमर पाण्डेय, अजय कुमार सिन्हा आदि शामिल थे। अजय कुमार सिन्हा की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।