राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । उच्च मध्य विद्यालय शादीपुर बथनाहा के विधालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य वार्ड 13 की सदस्या प्रमिला देवी ने प्रधानाध्यापक के साथ ही वरीय शिक्षक उच्च मध्य विद्यालय शादीपुर बथनाहा को एक पत्र देकर कहा है कि माह जून से लेकर माह नवंबर 19 तक के मध्याहृ भोजन योजना का संचालन प्रधान शिक्षिका सरिता देवी के द्वारा की गई थी । जिस क्रम में सामग्री का क्रय समिति द्वारा किया गया । निजी राशि उधार स्वरूप खर्च कर किया गया था । परंतु विभाग द्वारा निर्धारित बहुत कम राशि का उपयोग किया गया था । मध्याहृ भोजन बनाने में इनके द्वारा बहुत कम सामग्री का उपयोग किया जाता है । सूचित किया है कि उक्त अवधि के बकाया राशि की निकासी हर हाल में विद्यालय शिक्षा समिति के अनुमोदन के पश्चात ही किया जाए अन्यथा उक्त राशि को गलत तरीके से निकासी एवं गवन मानते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।