राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले में गरीबों के सहायतार्थ संचालित संस्था दीन बंधू सुरूचि सेवा फाउंडेशन के द्वारा शीतलहर के मौसम को देखते हुऐ रामबाबू चौक पर गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय केशो नारायण लाल एवं स्वर्गीय चाँद देवी के पुण्य तिथि के अवसर पर सुश्री माला कुमारी एवं सोनू लाल के सौजन्य से दीन बंधू सुरुचि सेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर गरीब ,असहायों के बीच कम्बल वितरण दीन बंधू सुरुचि सेवा फाउंडेशन के फाउंडर सात्विक सक्सेना, अनीश कुमार सक्रिय सदस्य रक्कू तनेजा, सुमित कुमार, दीपू पोद्दार, रजनीश कुमार, सलामत हुसैन, रोहन तनेजा, अली अकबाल, रौशन कुमार सिंह, बबलू जी आदि की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर संस्था के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा