सुमन सौरभ सिन्हा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिले ऐतिहासिक जीत से उत्साहित ताजपुर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने आज एक बधाई समारोह का आयोजन कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित सदरी कॉम्प्लेक्स में किया। उक्त समारोह की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू ने किया। सभी कार्यकर्ताओं ने झारखंड महागठबंधन के नेता एवं झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दिया और यह विश्वास जताया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सामाजिक न्याय की बयार चलेगी और पिछड़े, दलितो और आदिवासियों को उनका वाजिब हक मिल सकेगा।
इस अवसर पर अरमान सदरी, मोहम्मद मुराद, तबरेज आलम, महताब आलम, नवीन कुमार, रजनीश कुमार , कुर्बान बाबू, मोहम्मद असलम, संजय नायक जी राहुल राय विनोद रॉय मुखिया जी अफफो मो सद्दाम परमानंद रॉय केरामत हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।