अपराध के खबरें

शहीद सुरेन्द्र तथा रफीक अमर रहे नारा के साथ शहीद दिवस मनाया गया

विमल किशोर सिंह

संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा रीगा/ सीतामढी के आह्वान पर शहीद दिवस के मौके पर भीषण ठंढ के बावजूद बडी संख्या में रीगा चीनी मिल क्षेत्र के किसानों ने बढते उत्पादन लागत के बावजूद केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य मे कोई बढोतरी नही किये जाने,बाढ से बर्बाद गन्ना फसलक्षति की भरपाई नही किये जाने,एक वर्ष के बाद भी रीगा चीनी मिल के जिम्मे गन्ना मूल्य के बकाये 100करोड रू का भुगतान नही होने तथा साजिश के तहत लिमीट बाले किसानों का खाता एनपीए कराने तथा बार-बार के आग्रह पर भी सरकार तथा प्रबंधन की उपेक्षा से आक्रोशित किसानों ने मिल का घेराव- प्रदर्शन किया तथा मिल गेट को जाम कर पूरी आवाजाही को 5 घंटे ठप्प किया। सरकार तथा मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान आन्दोलन के शहीद सुरेन्द्र तथा रफीक अमर रहे का नारा बुलंद किया तथा किसानो के संकट पर संघर्ष तेज करने तथा 8 जनबरी के 'ग्रामीण भारत बंद'आन्दोलन को सफल बनाने के संकल्प के साथ ही मिल गेट पर अपने कृषि उत्पाद ' गन्ना का दहन' कर रोष व्यक्त किया तथा सरकार से 600रू क्विंटल गन्ना मूल्य तय करने अथवा गन्ना मूल्य पर 300रू क्वि अनुदान देने,गन्ना मूल्य के बकाये का ब्याज सहित भुगतान तथा किसानो के लिमिट की राशि का भुगतान होने तक पूर्व की भांति डिस्टीलियरी से प्राप्त राशि का भी 85% किसानों के खाता मे भेजने तथा मिल के पास उपलब्ध चीनी की एकमुश्त बिक्री कराकर भुगतान कराने एवं मनुष्मारा नदी को प्रदूषण से बचाने की मांग की गई ।किसानों ने कहा कि मिल चलना चाहिए परन्तु किसानों के लाश पर नही।रीगा चीनी मिल से जुडे किसानों का उत्पीड़न हद को पार कर गया है।
मिल गेट पर ही मोर्चा के रीगा अध्यक्ष पारसनाथ सिह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को मोर्चा सहित जिले के विभिन्न किसान संगठनों, किसान सभा, जय किसान आन्दोलन के नेता तथा शहीद के पुत्र संतोष सिंह परमार ,मोर्चा नेता डा आनन्द किशोर,जिला अध्यक्ष रामतपन सिंह, महासचिव आफताब अंजुम, किसान सभा के केदार शर्मा, जय किसान आन्दोलन ,मुकेश कुमार मिश्र, मोर्चा नेता चन्देश्वरं नारायण सिंह, अतुल बिहारी मिश्र, जीवनाथ शाफी ,दिनेश कुमार सिंह, रबिन्द्र कुमार सिंह, जलंधर यदुबंशी , विजय कुमार सिंह, प्राकेश भूषण ,युवा नेता त्रिपुरारी कुमार सुमन,ओमप्रकाश कुशवाहा ,संजीव कुमार, नरेश झा ,कौशल किशोर सिह, सर्वजीत यादव , चन्देश्वर चौधरी , हंसराज दास,रामविनय कुशवाहा गुलाब बाबू सिंह सहित अन्य किसान नेताओ ने किसान आन्दोलन को तेज करने के संकल्प के साथ अपनी समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों पर भी दबाव बनाने का किसानों से अपील किया।सभा के बाद मिल बाजार मे किसानों का जूलूस शहीद के पुत्र के साथ शहीद स्मारक पहुंचा तथा सुरेन्द्र तथा रफीक अमर रहे के नारो के साथ माल्यार्पण तथा पुष्पाजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live