अपराध के खबरें

बी०एस०एस०आर० युनियन के द्वारा हड़ताल करने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 दिसंबर 2019 ) ।बी०एस०एस०आर० युनियन के द्वारा हड़ताल करने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन ।
  भारत सरकार के माननीय मंत्री श्रम संसाधन एवं रोजगार श्री संतोष गंगवार के नाम से बी.एस.एस.आर. यूनियन समस्तीपुर इकाई के द्वारा जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के माध्यम से हड़ताल से संबंधित नोटिस भेजा गया । बी.एस.एस.आर. यूनियन के सचिव श्यामसुंदर कुमार ने अपने अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के आह्वान पर 8 जनवरी 2020 के हड़ताल के संबंध में बताया कि भारत सरकार सेल्स प्रमोशन एम्पलाई एक्ट - 1976 खत्म कर जो ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेफ्टी एंड वर्किंग कंडीशन ला रही है । उसमें जगह नहीं दिए जाने के कारण पूरे भारतवर्ष में 500000 से ज्यादा विक्रय प्रतिनिधि प्रभावित होंगे । जिसे बचाने के लिए हमारा संगठन हड़ताल में जाने को बाध्य हैं । जबसे जी.एस टी लागू हुआ है हमारा अखिल भारतीय संगठन FMRAI तथा बी.एस एस.आर. यूनियन ने मांग करता आया है कि सभी दवा विक्रेताओं का मेडिकल डिवाइसेज पर जीएसटी शून्य किया जाए सहित हमारे 12 मुद्दे हड़ताल के लिए शामिल हैं । जिसमें मुख्य रूप से सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज (कंडीशन ऑफ सर्विस) एक्ट - 1979 को बचाना दवा कथा मेडिकल डिवाइसेज पर जी.एस टी शून्य करना यूनिफॉर्म कोड ऑफ फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग प्रैक्टिस (UCPMC) को इंट्रोड्यूस करना तथा नियोक्ताओं से हमारी मांग है । सेल्स प्रमोशन एंप्लॉय एक्ट एवं अन्य कानूनों का पूर्णता पालन करें तथा उल्लंघन करने वाले मालिकों को जेल की सजा, हो विक्रय के नाम पर कर्मचारियों को प्रताड़ित ना करें तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के आधार पर निजता के अधिकार का हनन तथा सर्विलेंस गैरकानूनी है । इसलिए कानून का उल्लंघन करना नियोक्ताओं को बंद करें इन बातों को लेकर आज समस्तीपुर जिला पदाधिकारी को 8 जनवरी 2020 को हड़ताल के संबंध में सूचना पत्र दिया गया जो कि भारत सरकार के माननीय मंत्री श्रम एवं रोजगार मंत्री को पत्र भेजा गया ।
पत्र भेजने के दौरान बी.एस.एस.आर. यूनियन के उपाध्यक्ष पार्थो सिन्हा सहित दर्जन की संख्या में मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार
सचिव बी.एस.एस.आर. यूनियन इकाई - समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live