अपराध के खबरें

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया गया


राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर प्रखंड के चकहाजी गांव में चंद्रभूषित पुस्तकालय चकहाजी के प्रांगण में चकहाजी ग्रामोदय संगठन के द्वारा मो० मोहिद की अध्यक्षता में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती खूब धूम धाम से मनाई गई ।
      इस अवसर पर 21 पौधों को लगाते हुए संगठन के द्वारा sunrise एक नई किरण पार्ट 02के तहत सम सामयिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 27 (सत्ताईस) छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता बिल्कुल के बी सी प्रोग्राम की तरह डिजिटल तरीके से किया गया ।
 प्रतियोगिता उपरांत प्रथम तीन छात्रों को मुख्य अतिथि डॉ रामानंद सिंह,देवेन्द्र राय एवं मो मोहिद के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया,बाकी प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि दिनेश राम, पन्नालाल सिंह एवं संगठन के सदस्य राजीव कुमार, सुनील कुमार, बिन्देश्वर साह, दीपक कुमार, साधना कुमारी के द्वारा सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
  उक्त समारोह कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राकेश कुमार कुशवाहा ने करते हुए राजेन्द्र बाबू के जन्म दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी । मौके पर समाजसेवी जयराम सिंह, ग्रामीण सुरेश ठाकुर, रामपुकार शर्मा, देवकांत सिंह इत्यादि सैंकड़ों लोग मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live