अपराध के खबरें

मल्टी फैकल्टी एजुकेशन सिस्टम से लैस होगा राम जानकी मेडिकल कॉलेज : विस अध्यक्ष चौधरी

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय भी खोलने की हुई मांग

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के सरायरंजन प्रखंड के अंतर्गत स्थित मल्टी फैकेल्टी एजुकेशन सिस्टम से लैस होगा राम जानकी मेडिकल कॉलेज नरघोघी।उक्त बातें कहीं बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बुधवार की रात मोरवा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद के आवास पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए। श्री चौधरी ने मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के चिकित्सा संबंधित शिक्षा दिए जाने की बात पूछने पर बताया कि यहां पारा मेडिकल, एएनएम, जीएनएम, पैथोलॉजी सहित मल्टी फैकल्टी एजुकेशन सिस्टम अर्थात एक ही शिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रकार की शिक्षा की व्यवस्था को पूरी तरह लागू किया जायेगा। इससे समस्तीपुर जिला सहित बिहार के छात्रों को दूसरे प्रदेशों में जाने की बजाय अपने क्षेत्र में ही अधिकाधिक लाभ प्राप्त होगा। प्रो अवधेश कुमार झा ने मोरवा, सरायरंजन, पटोरी, उजियारपुर एवं दलसिंह सराय क्षेत्र के आम जनों के द्वारा राम जानकी मेडिकल कॉलेज में हीआयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा इन दोनों दैवी एवं मानवीय चिकित्सा प्रणालियों की शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने की हो रहे मांग की जानकारी दिए जाने पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में बहुद्देशीय शिक्षा व्यवस्था जरूर लागू होगा। श्री चौधरी ने बताया कि अभी तक केवल मेडिकल कॉलेज का ही प्रस्ताव है लेकिन, यदि आम जनों के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय की व्यवस्था की भी यदि मांग की जाएगी तो बिहार सरकार इस पर भी जरूर विचार करेगी।
मौके पर जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद , पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, बिहार विधानसभा अध्यक्ष के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी, रामभवन चौधरी, अजय कुमार चौधरी, कैप्टन कमलेश सहनी, बजरंगी सहनी, मुकेश कुमार, सर्वेंद्रु कुमार शरण, मोहम्मद अबुलेश, मुखिया शिवदयाल सहनी, चौधरी सहनी, सुरेंद्र राय अटल, सुमन कुमार झा, नवेन्दु विमल, संजीव कुमार आर्य, अरविंद कुमार झा नंदकिशोर मिश्रा ,अमित कुमार सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live