अपराध के खबरें

टेन्डर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल में क्रिसमस पैफन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


राजेश कुमार वर्मा संग अनुप सिंह

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । टेन्डर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल में क्रिसमस पैफैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 2-12 वर्ष की उम्र के 300 बच्चे सांता क्लाउज, एंजल, मैरी, जीसस, जोसेफ के रूप में इस प्रतियोगिता में भाग लिए। सांता की वेशभूषा ध्रे हुए बच्चों ने फूटबाॅल, क्रिकेट इत्यादि गेम खेली। बच्चों ने विभिन्न विद्युत चालक , वाहनों की सवारी की एवं साथ ही स्कूल के आस-पास के विभिन्न मुहल्लों में जाकर प्रभु यीशु के द्वारा प्रतिपादित शांति संदेश को प्रसारित किया- हम सब भारत वर्ष के निवासी है एवं हम हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई सभी भारत माँ के सपूत है।
 सभी प्रतिभागियों ने मिलकर कैरोल गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। सांता क्लाउज बने हुए बच्चों ने गरीब बच्चों एवं अपने सहपाठियों के बीच टाॅपफी एवं शिक्षा सामग्री का वितरण किया। सांता बने प्रतिभागियों ने जिंगल वेल्स आदि गानों पर नृत्य किया एवं नन्हे-मुन्हे बच्चों ने उल्लासपूर्ण वातावरण में आने वाले नववर्ष की सभी उपस्थ्ति जनों को बधाईयाँ दी। उनमें श्रीष्टी, युवराज, संजना, भुमिका, ओम, नवी, जय, अंश, रिशु, आरव, आदि विजेता रहे।
 इस कार्यक्रम को सपफल बनाने में अनीता, संजू, पुर्निमा , ईशा, रूपा, इत्यादि लोगों का सराहनीय प्रयास रहा। वहीं इस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शिवानी भार्गव, निदेशक श्री राजीव भार्गव मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live