राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जल जीवन हरियाली के नाम पर जिला प्रशासन का तुगलकी फरमान जारी
पोखर पर बसे लोगों को हटाने का जिसको लेकर भू - मापी शुरू किया गया है। समस्तीपुर जिले के मूसापुर पंचायत अंतर्गत धर्मपुर मोहल्ला स्थित पोखर का निरीक्षण स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूमिहीन परिवार के लोगों को पुर्नवाश करने के बाद ही हटाने की मांग जिला प्रशासन से किया है । वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की हमलोग विगत् 40 वर्ष पूर्व से ही इस पोखर पर निवास करते आ रहें हैं। इधर जिला प्रशासन द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर बताया जा रहा है की पोखर पर अतिक्रमण है । जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पोखर मलकाना जमीन गैर मजरुआ हैं। सैकड़ों परिवार घर बनाकर बसे हुऐ है साथ ही पचास घर से उपर इंदिरा आवास बना हुआ है । जिस आवास में भूमिहीन दलित समाज के लोग निवास करते है । इधर बिहार सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा बसे हुऐ लोगों को हटाने की मुहिम की शुरुआत किया जा रहा है । जैसा की स्थानीय लोगों का कहना है की जिला प्रशासन हमलोगों के साथ अन्याय करने पर तुले हुऐ है । अगर अतिक्रमण चलाया जाता हैं तो हमलोग न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हो जाएंगे । इस मौके पर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, महिला राजद जिलाध्यक्ष पिंकी राय, ग्राम सरपंच बेबी साह, पत्रकार राजेश कुमार वर्मा, लालबाबू राय, नरेन्द्र कुमार सिंह, सुरेश राय, राकेश कुमार राय, सुजय कुमार, अजय कुमार, सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।